सतना में हिंसक झड़प: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, अटरा गांव दहला; एक की मौत चार गंभीर घायल
सतनाजिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरा में देर रात पटेल समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा। मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट और जानलेवा हमले में बदल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में पहले से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही थी। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान हालात उस समय और भयावह हो गए, जब एक पक्ष की ओर से सरपंच पति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर लोगों को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से हमले के प्रयास के बाद गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हिंसक झड़प में द्वारिका सिंह पिता गिरजा सिंह (उम्र 45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मारपीट की इस घटना में बिल्ला पटेल, नत्थू पटेल सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल सतना में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद अटरा गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियातन पुलिस ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। ये भी पढ़ें-Indore News: गंदगी में बन रही थी गजक, प्रशासन ने दो फैक्ट्रियों पर जड़ा ताला सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस और पोड़ी चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मामले में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Satna #NagoudPolice #HindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 14:48 IST
सतना में हिंसक झड़प: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, अटरा गांव दहला; एक की मौत चार गंभीर घायल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Satna #NagoudPolice #HindiNews #VaranasiLiveNews
