Kaithal News: हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स में सतबीर सिंह ने जीते तीन मेडल

कैथल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के हिंदी प्राध्यापक सतबीर सिंह ने पंचकूला में आयोजित हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में 3 पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान उन्होंने पांच किमी दौड़ में कांस्य, 800 मीटर दौड़ में रजत और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर सोमवार को प्राचार्य हरपाल सिंह ने सतबीर सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने पंचकूला में आयोजित चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया था। उनका चयन अब राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।प्राचार्य हरपाल सिंह ने प्रार्थना सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सतबीर सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन का कार्य कर रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। इस मौके पर जय गोपाल, पवन, नवजीत, मनजीत, राकेश, भारत,मंजीत,रविंद्र, शमशेर, भूपेंद्र, रमेश, प्रीति पाल, नरेंद्र, शमशेर डीपीई,संदीप,अंजू देवी, ममता, महेश, अशोक, संजीव, सतविंदर मौजद रहे। संवाद

#SatbirSinghWinsThreeMedalsInHaryanaMastersAthletics #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स में सतबीर सिंह ने जीते तीन मेडल #SatbirSinghWinsThreeMedalsInHaryanaMastersAthletics #VaranasiLiveNews