VB G Ram G Bill: 'देखो ओ दीवानों ये काम मत करो, राम का नाम बदनाम मत करो'; शशि थरूर ने संसद में सरकार को घेरा
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने के लिए लोकसभा मेंलाए गए बिल का विरोध किया। थरूर नेमंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी के रामराज्य का विजन कहीं से भी राजनीतिक नहीं था। यह देश में चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान से प्रेरित ब्लूप्रिंट था। सरकारमनरेगा का नाम बदलकर एक पुरानी विरासत को ही खत्म नहीं कर रही बल्कि राम राज्य की मूल भावना के खिलाफ भी काम कर रही है। थरूर को याद आई बचपन में सुनागाना मनरेगा की योजनाआम लोगों के लिए उत्थान के लिए थी, राजनीति के लिए नहीं। थरूर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "'देखो ओ दीवानों ये काम मत करो, राम का नाम बदनाम मत करो'। शशि थरूर ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने का मामला कुछ ऐसा ही है। ये भी पढ़ें-Priyanka Gandhi on VB G Ram G Bill:संसद में प्रियंका ने सरकार से पूछा- मनरेगा का नाम बदलने की सनक क्यों सवार वित्तीय अधिकारों या स्वायत्तता में हस्तक्षेप शशि थरूर ने कहा कि यह मामलाराजकोषीय संघवाद (Fiscal Federalism) के उल्लंघन का मामला है। यह मतलब होता हैराज्य सरकारों के बीच वित्तीय शक्तियों और संसाधनों का साफ-साफबंटवारा। जब इस ढांचे में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के वित्तीय अधिकारों या स्वायत्तता में हस्तक्षेप किया जाता है, तो इसे 'राजकोषीय संघवाद का उल्लंघन' कहा जाता है। ये भी पढ़ें-विकसित भारत 'जी राम जी' बिल: मनरेगा का नाम बदलने पर प्रियंका का सवाल- क्यों हटा रहे गांधी जी का नाम MGNREGA पर प्रियंका ने भी सरकार को घेरा इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज लोकसभा में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), VB-G RAM G बिल, 2025 का विरोध किया। यह बिल दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लाने का प्रस्ताव है।उन्होंने कहा कि इस विधेयक में बदलाव करने पर अपनी आपत्ति दर्ज करना चाहती हूं। MGNREGA पिछले 20 वार्षों से ग्रामीण भारत को रोजगार देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सक्षम रहा है। यह कितना क्रांतिकारी कानून है कि जब इसे बनाया गया तो सदन के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी सहमती दी थी। इसके द्वारा 100 दिन का रोजगार देश के गरीब से गरीब लोगों को मिलता आया है। संबंधित वीडियो--
#IndiaNews #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 12:55 IST
VB G Ram G Bill: 'देखो ओ दीवानों ये काम मत करो, राम का नाम बदनाम मत करो'; शशि थरूर ने संसद में सरकार को घेरा #IndiaNews #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
