Kota News: कार चलाते समय पूर्व सरपंच को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी तो लगा नशे में है ड्राइवर, मौत

जिले में कार चलाते समय एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के दौरान गाड़ी तेजी से डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर उतर गई। राहगीरों ने पास जाकर देखा तो उसमें ड्राइवर की सीट पर 55 वर्षीय अर्जुन गुंजल बैठे हुए थे। उन्हें सीने में लगातार दर्द उठ रहा था, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पहले राहगीरों को यह लगा था कि किसी ड्राइवर ने नशे की हालत में यह एक्सीडेंट किया है। गुंजल के रिश्तेदार भारत गुर्जर ने बताया कि अर्जुन गुंजल सरपंच रह चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ भी थे। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ घंटे पहले उन्हें उल्टी हुई थी, तब वे गैस की समस्या बताकर निकल गए। बाद में सूचना मिली कि यह हादसा हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी के आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी। पहले लग रहा था कि किसी ड्राइवर ने शराब की नशे में गाड़ी ठोंक दी है। गाड़ी के पीछे गुंजल लिखा होने पर रविंद्र ने अपने दोस्त रूपचंद गुंजल को कॉल करके बताया। इसके बाद पता चला कि यह गाड़ी अर्जुन गुंजल की है। ये भी पढ़ें:Balotra News:सरकारी स्कूल में शिक्षा की दुर्दशा, 100 से अधिक छात्र सिर्फ एक शिक्षिका के भरोसे राहगीरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर अर्जुन को बाहर निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन उनके शरीर पर किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं दिख रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस दौरान चिकित्सकों ने भी उन्हें सीपीआर देकर रिकवरी करने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके।

#CityStates #Kota #Rajasthan #FormerSarpanchSuffersHeartAttack #DrunkCarHitsAnotherPerson #SarpanchDies #CarHitsDivider #Accident #DeathDueToHeartAttack #Cpr #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota News: कार चलाते समय पूर्व सरपंच को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी तो लगा नशे में है ड्राइवर, मौत #CityStates #Kota #Rajasthan #FormerSarpanchSuffersHeartAttack #DrunkCarHitsAnotherPerson #SarpanchDies #CarHitsDivider #Accident #DeathDueToHeartAttack #Cpr #VaranasiLiveNews