Chamba News: सराहन ने हलेल इलेवन को 50 रन से हराया

पुलिस मैदान बारगाह में खेला गया क्रिकेट मैचसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। पुलिस मैदान बारगाह में एनएसयूआई की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान एक मैच खेला गया। इस मैच में सराहन इलवेन ने हलेल इलेवन को 50 रन से हराया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मैच में सराहन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें सराहन की टीम ने दस ओवर में 120 रन बनए। इसमें पम्मू ने 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलेल इलेवन की टीम 70 रन पर ही आल आउट हो गई। सराहन इलेवन की टीम ने यह मैच पचास रन से जीत प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

#SarahanBeatHaleelXIBy50Runs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सराहन ने हलेल इलेवन को 50 रन से हराया #SarahanBeatHaleelXIBy50Runs #VaranasiLiveNews