Saphala Ekadashi Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा है सफला एकादशी व्रत, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं
Saphala Ekadashi Vrat Katha in Hindi: सफला एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित एक अत्यंत शुभ व्रत है, जिसे पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है। इस बार 15 दिसंबर को सफला एकादशी मनाई जा रही है। मान्यता है कि, इस दिन व्रत रखने के प्रभाव से साधक के पूर्व जन्मों के पापों का नाश होता है। साथ ही विष्णु जी की कृपा से जीवन के रुके हुए कार्यों में गति आती है। शास्त्रों के मुताबिक, एकादशी का यह व्रत न केवल सांसारिक सुख-समृद्धि प्रदान करता है, बल्कि साधक को आध्यात्मिक उन्नति की ओर भी अग्रसर करता है। इस तिथि पर सफला एकादशी की कथा का पाठ करने का विशेष महत्व माना गया है। इससे श्रीहरि अति प्रसन्न होते हैं और साधक को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में आइए सफला एकादशी व्रत कथा को जानते हैं।
#Festivals #National #SaphalaEkadashi #SaphalaEkadashi2025 #SaphalaEkadashiVratKatha #SaphalaEkadashiVratKathaInHindi #SaphalaEkadashiKiKahani #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 16:52 IST
Saphala Ekadashi Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा है सफला एकादशी व्रत, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं #Festivals #National #SaphalaEkadashi #SaphalaEkadashi2025 #SaphalaEkadashiVratKatha #SaphalaEkadashiVratKathaInHindi #SaphalaEkadashiKiKahani #VaranasiLiveNews
