Lucknow News: सिर में चोट लगने से गई थी प्रयागराज के संतोष की जान

रायबरेली। सिर में चोट लगने के बाद कोमा में जाने से शटरिंग श्रमिक संतोष की जान गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस का मानना है कि किसी के सिर पर चोट पहुंचाने और भूमि पर गिर जाने के चलते चोट लग सकती है। ऐसे में जांच की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है या फिर उसकी मौत अन्य वजह से हुई है।प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फूल नगर फुलवा मजरे बिसौना संतोष (26) पुत्र पप्पू भवन निर्माण में शटरिंग व सरिया बांधने का काम करते थे। एनटीपीसी परियोजना के ऐशपांड स्थित हरबंधनपुर गांव के पास जंगल में सोमवार को संतोष का नग्नावस्था में शव मिला था। कपड़े व जूते शव के पास में रखे हुए थे। मौके पर शराब की दो खाली बोतलें, मोबाइल फोन, एक महिला का वोटरकार्ड, बैंक पास बुक मिली थी। चाचा रंजीत कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले संतोष उनके बैंक से जुड़े काम के सिलसिले में घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे थे। खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता पता नहीं चल पाया था। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने के बाद कोमा में जाने से युवक की मौत हुई है। युवक जंगल तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच कराई जा रही है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए भी घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

#SantoshOfPrayagrajDiedDueToHeadInjury #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: सिर में चोट लगने से गई थी प्रयागराज के संतोष की जान #SantoshOfPrayagrajDiedDueToHeadInjury #VaranasiLiveNews