Delhi: बच्चों-युवाओं की पसंद बने सांता थीम केक...बेकरी में बढ़ी 40% मांग, कपकेक के लगाए गए अलग से काउंटर
क्रिसमस का त्योहार पास आते ही दिल्ली की गलियों, बाजारों और बेकरी की दुकानों में लाल, सफेद और हरे रंग की सजावट, झिलमिलाती लाइटें और मीठी खुशबू माहौल को खुशनुमा बना रही है। इस साल क्रिसमस पर पारंपरिक प्लम केक की जगह सांता क्लॉस थीम वाले केक बच्चों और युवाओं की पसंद बन रहे हैं। दिल्ली के लगभग सभी बड़े बाजारों में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। आरके पुरम, खान मार्केट, कनॉट प्लेस, हौज खास, सदर बाजार, करोल बाग और लाजपत नगर जैसे इलाकों की बेकरी दुकानों पर रंग-बिरंगे केक सजे हुए हैं। इन केकों पर लाल टोपी पहने सांता क्लॉस, सफेद दाढ़ी, मुस्कुराता चेहरा और तोहफों की टोकरी जैसे डिजाइन लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। कई दुकानों के बाहर तो सिर्फ सांता थीम वाले केक और कपकेक की अलग से काउंटर लगाए गए हैं। कीमत की बात करें तो सांता क्लॉस थीम वाले केक सामान्य केक की तुलना में थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन फिर भी लोगों की खरीदारी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है। बेकर्स का कहना है कि अब लोग डिजाइनर और थीम बेस्ड केक खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आरके पुरम की एक प्रसिद्ध बेकरी के मालिक ने बताया कि बच्चों के जन्मदिन और स्कूल क्रिसमस पार्टियों के लिए भी सांता थीम वाले केक खूब मंगवाए जा रहे हैं। कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड केक बनवाना चाहते हैं, जिन पर बच्चे का नाम और छोटा सा क्रिसमस संदेश लिखा हो। सांता के चेहरे वाला केक ऑर्डर खान मार्केट में खरीददार प्रेरणा ने बताया कि उनके बच्चे को सांता क्लॉस बहुत पसंद है। इसलिए इस बार उन्होंने घर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सांता के चेहरे वाला केक ऑर्डर किया है। उन्होंने बताया कि ऐसा केक बच्चों के लिए सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि खुशी और उत्साह का कारण भी बन जाता है। वहीं, खरीददार विलियम ने बताया कि इस बार क्रिसमस के लिए वह कस्टमाइज्ड केक ऑर्डर कर रहे हैं। कपकेक, कुकीज, खूब बिक रहे बाजारों में सिर्फ केक ही नहीं, बल्कि सांता क्लॉस थीम वाले कपकेक, कुकीज, चॉकलेट और जिंजरब्रेड भी खूब बिक रहे हैं। कई बेकरी दुकानों ने इस मौके पर खास ऑफर और कॉम्बो पैक भी शुरू किए हैं। हौज खास और सदर बाजार में क्रिसमस की सजावट भी लोगों का ध्यान खींच रही है। कई जगहों पर बच्चों के लिए छोटे सांता मास्क और टोपी मुफ्त में दी जा रही हैं।
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiNewsToday #SantaCakes #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 05:12 IST
Delhi: बच्चों-युवाओं की पसंद बने सांता थीम केक...बेकरी में बढ़ी 40% मांग, कपकेक के लगाए गए अलग से काउंटर #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiNewsToday #SantaCakes #VaranasiLiveNews
