संत कबीर टेक्सटाइल पार्क: 90 दिनों में तैयार होगी DPR, बोले के. विजेंद्र- एक वर्ष में शुरू हो जाएगा पार्क
Sant Kabir Textile Park:रमना में प्रस्तावित संत कबीर टेक्सटाइल पार्क के संबंध में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में हथकरघा एवं वस्त्र विभाग, उद्योग विभाग, जिला प्रशासन और उद्यमियों के साथ बैठक हुई। हथकरघा आयुक्त एवं निदेशक के. विजेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्यमियों ने पार्क को लेकर अपने सुझाव रखे। आयुक्त ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क एक वर्ष में शुरू हो जाएगा और 90 दिनों में डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 97 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हैं, जिनमें से 87 प्रतिशत सूक्ष्म इकाइयां हैं। उन्होंने पार्क में अधिक से अधिक सूक्ष्म इकाइयों को शामिल करने की आवश्यकता बताई। एसएनडी के प्रतिनिधि भरत शाह ने जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। पूर्वांचल उद्योग निर्यात संघ के प्रतिनिधि अमिताभ ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को प्राथमिकता देने और हथकरघा एवं वस्त्र दोनों को समान रूप से शामिल करने की मांग की। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा कि बनारसी ब्रांड को प्रमोट किया जाए और टीएफसी में बनारसी साड़ी के उत्पादन का डेमो किया जाए। आयुक्त के. विजेन्द्र पांडियन ने उद्यमियों को विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया।
#CityStates #Varanasi #SantKabirTextilePark #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 00:08 IST
संत कबीर टेक्सटाइल पार्क: 90 दिनों में तैयार होगी DPR, बोले के. विजेंद्र- एक वर्ष में शुरू हो जाएगा पार्क #CityStates #Varanasi #SantKabirTextilePark #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
