Noida News: ज्ञान परंपरा की आधारशिला है संस्कृत
ज्ञान परंपरा की आधारशिला है संस्कृत नोएडा (संवाद)। सेक्टर-125 में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक जनसंचार में संस्कृत के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरल मानक संस्कृत विषय पर कार्यशाला हुई। इसक शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने किया। वक्ताओं ने संस्कृत को भारतीय ज्ञान परंपरा की आधारशिला बताया। कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों के 45 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। उद्यमिता, नवाचार की रणनीति बताईनोएडा (संवाद)। सेक्टर-62 में स्थित आईएमएस डिजाइन एवं इनोवेशन एकेडमी में महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण और कौशल विकास को समर्पित वीव श्रृंखला का तृतीय संस्करण संपन्न हुआ। टेक्सटाइल सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने उद्यमिता, नवाचार, ब्रांडिंग और बाजार रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। महानिदेशक प्रो. डॉ. विकास धवन ने महिला उद्यमिता को समावेशी विकास की कुंजी बताया।
#SanskritIsTheFoundationOfTheKnowledgeTradition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:55 IST
Noida News: ज्ञान परंपरा की आधारशिला है संस्कृत #SanskritIsTheFoundationOfTheKnowledgeTradition #VaranasiLiveNews
