IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स और सीएसके बीच डील हुई पक्की! अब येलो जर्सी में दिखेंगे सैमसन और RR के होंगे जडेजा?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन को लेकर डील पक्की हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसन और जडेजा को लेकर दोनों फ्रेंचाइजी स्वैप डील पर सहमत हो गए हैं। आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले सभी टीमों को शनिवार तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। इससे पहले ही यह खबर सामने आ रही है कि सैमसन और जडेजा को लेकर सीएसके और राजस्थान के बीच डील पक्की हो गई है।
#CricketNews #National #SanjuSamson #RavindraJadeja #Csk #Rr #Ipl2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 10:10 IST
IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स और सीएसके बीच डील हुई पक्की! अब येलो जर्सी में दिखेंगे सैमसन और RR के होंगे जडेजा? #CricketNews #National #SanjuSamson #RavindraJadeja #Csk #Rr #Ipl2026 #VaranasiLiveNews
