वध 2 से सामने आया नया पोस्टर, इस अंदाज में दिखे संजय मिश्रा और नीना गुप्ता; शुरू हुआ फिल्म का काउंटडाउन

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक नई कहानी लेकर आ रही है। ये जोड़ी साल 2022 में आई फिल्म वध के दूसरे पार्ट वध 2 को लेकर आ रही है। आज वध 2 से नए पोस्टर सामने आए हैं। इसके साथ ही फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह दिन पर दिन बढ़ रहा है। पुलिस की वर्दी में नजर आए संजय मिश्रा मेकर्स की ओर से वध 2 से जारी किए गए नए पोस्टर्स में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता नजर आ रहे हैं। पोस्टर्स में दोनों सितारे इंटेंस लुक दे रहे हैं। इसमें से एक पोस्टर में संजय मिश्रा पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। जबकि नीना गुप्ता सफेद रंग के आउटफिट में दिख रही हैं। इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए संजय मिश्रा ने कैप्शन में लिखा, कभी-कभी आप जो देखते हैं, वो पूरा सच नहीं होता। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। वध 2 अगले साल 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। View this post on Instagram A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) जसपाल सिंह संधू ने किया है निर्देशन लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स द्वारा निर्मित वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वध 2 में नई कहानी दिखाई जाएगी, या फिर वध में दिखाई गई कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा। जबकि फिल्म की अन्य कास्ट को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।वध सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी। 2022 में आई थी वध इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वध साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म सफल रही थी। फिल्म में एक अलग तरह की कहानी को काफी अच्छे से दिखाया गया था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। अब फैंस को इंतजार है कि मेकर्स वध 2 में क्या कहानी लेकर आते हैं।

#Bollywood #Entertainment #National #Vadh2 #Vadh2NewPoster #Vadh2ReleaseDate #Vadh2NewReleaseDate #Vadh2PosterOut #SanjayMishra #NeenaGupta #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वध 2 से सामने आया नया पोस्टर, इस अंदाज में दिखे संजय मिश्रा और नीना गुप्ता; शुरू हुआ फिल्म का काउंटडाउन #Bollywood #Entertainment #National #Vadh2 #Vadh2NewPoster #Vadh2ReleaseDate #Vadh2NewReleaseDate #Vadh2PosterOut #SanjayMishra #NeenaGupta #VaranasiLiveNews