Mau News: अलाव की लकड़ी ले जा रहे सफाईकर्मी को सभासद के बेटे ने पीटा, कोतवाली पहुंचे नाराज कर्मचारी

मऊ जिले के नगर पंचायत घोसी के सफाईकर्मी मोहम्मद अली की शुक्रवार को सभासद के बेटे ने पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सफाईकर्मी ने घोसी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को मोहम्मद अली करीमुद्दीनपुर मोहल्ले में अलाव के लिए लकड़ी गिराने जा रहा था। तभी एक सभासद के बेटे ने रास्ते में रोककर लकड़ी उतारने लगा। इस दौरान सुपरवाइजर से बात करने के लिए कहने पर आग बबूला हो गया और सफाईकर्मी को गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना से आक्रोशित सफाईकर्मी इकट्ठा होकर घोसी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध किशोरी से छेड़खानी के मामले में न्यायालय से सजा सुनाई गई है, जमानत पर वह बाहर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

#CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #MauLatestNews #MauNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: अलाव की लकड़ी ले जा रहे सफाईकर्मी को सभासद के बेटे ने पीटा, कोतवाली पहुंचे नाराज कर्मचारी #CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #MauLatestNews #MauNewsInHindi #VaranasiLiveNews