Mandi News: सनातन धर्म सभा के चुनाव अवैध करार, किए निरस्त

सुंदरनगर (मंडी)। फर्जीवाड़े के आरोपों के बाद श्री सनातन धर्म सभा समिति महादेव के पुराने चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। अब 15 दिन के भीतर चुनाव करवाए जाएंगे। एसडीएम सुंदरनगर ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 29 जून को हुए चुनाव को अवैध करार देते हुए निरस्त कर दिया है। कमेटी के कुछ सदस्यों ने इन चुनावों को फर्जी और धोखाधड़ी से करवाने के आरोप लगाते हुए सितंबर माह में उच्च न्यायालय शिमला में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसडीएम सुंदरनगर को 6 सप्ताह के भीतर पूरे मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए थे। आदेशों के अनुपालन में एसडीएम ने अब तहसीलदार सुंदरनगर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।तहसीलदार एवं कार्यकारी एसडीएम सुंदरनगर अंकित शर्मा ने बताया कि पंजीकृत मंदिर कमेटी के नियमों और उपनियमों का पालन करते हुए 15 दिनों के भीतर चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सनातन धर्म सभा के चुनाव अवैध करार, किए निरस्त #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews