सनातन धर्म मात्र पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की वैज्ञानिक व्यवस्था : प्रेम

विराट हिन्दू सम्मेलन एवं श्री सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम सम्पन्नसंवाद न्यूज एजेंसीनंदपुर (ऊना)। अंब नगर के रॉयल बैंक्वेट हॉल में सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति और राष्ट्र चेतना को सशक्त करने के संकल्प के साथ विराट हिंदू सम्मेलन एवं श्री सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम श्रद्धा से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और राष्ट्रनिष्ठ नागरिक शामिल हुए। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रेम कुमार, विराट हिंदू सम्मेलन के वीरेंद्र, राकेश चढ्ढा, रोशन कुमार, टिक्कम, विकास और सुंदरकांड मंडली अंब की उपस्थिति कार्यक्रम की विशेषता रही। प्रेम कुमार ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की वैज्ञानिक व्यवस्था है। उन्होंने समाज को संगठित रहने, सांस्कृतिक जड़ों को पहचानने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सभा के सदस्यों ने व्यवस्थाओं और जनसंपर्क में सक्रिय योगदान दिया, जिससे कार्यक्रम अनुशासित और प्रेरणादायक बना। आयोजकों ने सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, सुंदरकांड मंडली, स्वयंसेवकों और अंब क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे।

#SanatanDharmaIsNotJustAMethodOfWorship #ButAScientificSystemOfLiving:Prem #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सनातन धर्म मात्र पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की वैज्ञानिक व्यवस्था : प्रेम #SanatanDharmaIsNotJustAMethodOfWorship #ButAScientificSystemOfLiving:Prem #VaranasiLiveNews