Samik Bhattacharya ON Mamata Banerjee: समिक भट्टाचार्य ने TMC पर किया ये चौंकाने वाला दावा!
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष व सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष होने के नाते मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ED, CBI के दरवाज़े पर ताला लगा दीजिए, SIR बंद कर दीजिए फिर भी TMC सत्ता में नहीं आ रही। TMC जा रही है, TMC जा चुकी है, पश्चिम बंगाल की जनता TMC के विसर्जन का ठान चुकी है।"उन्होंने आगे कहा, "दिलीप घोष सक्रिय हैं, सक्रिय थे और सक्रिय रहेंगे।" पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनके बयानों का मुख्य केंद्र 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव और राज्य की कानून-व्यवस्था है। घुसपैठ और सुरक्षा का मुद्दा: समिक भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी पर "वोट बैंक की राजनीति" करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार जानबूझकर राज्य में घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल की जनसांख्यिकी (Demography) को बदलने की कोशिश कर रही हैं, जिससे राज्य की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बंगाल के लिए "अभिशाप" बताया और कहा कि सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि पुलिस राज्य में निष्पक्ष काम करने के बजाय TMC कैडर की तरह व्यवहार कर रही है। भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी की उस चुनौती पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने भाजपा को मिटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी पहले बंगाल से भाजपा को खत्म करके दिखाएं, उसके बाद पूरे भारत में भाजपा को चुनौती देने का सपना देखें।" उन्होंने जोर देकर कहा कि 2026 का चुनाव बंगाल से घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं को हटाने वाला चुनाव होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर समाज को मजहब के आधार पर बांटने और "मुस्लिम वोट बैंक" को मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक दरार पैदा करने का गंभीर आरोप लगाया है। कुल मिलाकर, समिक भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी के शासन को "लोकतंत्र के लिए खतरा" बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया है।
#IndiaNews #National #"westBengal #NewBjpStatePresident #SamikBhattacharya #Bjp #Tmc #CmMamataBanerjee #MamataGovt #RadicalElements #EducatedMuslims #Murshidabad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 02:58 IST
Samik Bhattacharya ON Mamata Banerjee: समिक भट्टाचार्य ने TMC पर किया ये चौंकाने वाला दावा! #IndiaNews #National #"westBengal #NewBjpStatePresident #SamikBhattacharya #Bjp #Tmc #CmMamataBanerjee #MamataGovt #RadicalElements #EducatedMuslims #Murshidabad #VaranasiLiveNews
