Sambhal News: DM-SP का छापा...बिजली चोरी का बड़ा खुलासा | UP News

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ा मामला सामने आया है। रायसत्ती थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर सात टीमों ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान भारी पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ, जिससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था। जांच के दौरान अधिकारियों को यह देखकर हैरानी हुई कि कुछ स्थानों पर एक ही स्रोत से 50 से 60 घरों तक अवैध रूप से बिजली सप्लाई की जा रही थी। पड़ताल में सामने आया कि एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से मिनी पावर स्टेशन स्थापित कर रखा था। पूरा सिस्टम भूमिगत था, जिसके कारण इसका पता लगाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जब्त किए गए उपकरणों और चोरी की गई बिजली की मात्रा के आधार पर आरोपी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, बिजली चोरी रोकने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सरकारी राजस्व की हानि को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की चोरी से न केवल सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचता है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है।

#CityStates #Sambhal #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 14:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: DM-SP का छापा...बिजली चोरी का बड़ा खुलासा | UP News #CityStates #Sambhal #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews