Balaghat News: लांजी के चौंदाटोला में संभाजी महाराज प्रतिमा स्थापना विवाद, कॉलम तोड़े जाने से गांव में तनाव
लांजी क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला गांव में छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद शुक्रवार रात उस वक्त बढ़ गया, जब प्रतिमा स्थल पर बने कॉलम तोड़ दिए गए। घटना के बाद कुनबी और मरार समाज के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। पुलिस बल तैनात कर हालात पर नजर रखी जा रही है। कुनबी समाज द्वारा गांव में संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए पहले सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी। दोनों पक्षों की सहमति के बाद भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान मरार समाज ने स्थल को लेकर आपत्ति जताते हुए एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। मामले पर तहसील न्यायालय ने 8 जनवरी को निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी कर दिया। इसके बाद भी शुक्रवार रात करीब 10 बजे प्रतिमा स्थापना के लिए बनाए जा रहे कॉलम तोड़ दिए गए, जिससे विवाद और भड़क गया। रात में आमने-सामने आए दोनों समाज कॉलम तोड़े जाने की खबर फैलते ही दोनों समाजों के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की। दोनों समाजों की दलील कुनबी समाज का कहना है कि प्रतिमा स्थापना के लिए सामाजिक सहमति के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ऐसे में स्थगन आदेश के आधार पर तोड़फोड़ करना पूरी तरह गलत है। समाज ने इसे जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताया है। वहीं, मरार समाज का कहना है कि वे किसी महापुरुष की प्रतिमा लगाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जिस स्थल पर प्रतिमा लगाई जा रही थी, वह विवादित है। इसलिए वहां प्रतिमा स्थापना करना उचित नहीं है। ये भी पढ़ें-मंदिरों में नहीं तो कहां जाता है कथा से आने वाला धन बागेश्वर महाराज ने बताया उद्देश्य, कही ये बात थाने और विधायक के पास पहुंचे लोग घटना के बाद कुनबी समाज के सौ से अधिक ग्रामीण लांजी थाना पहुंचे और तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। रात करीब 12 बजे कुनबी समाज के लोग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे के निवास पर भी पहुंचे और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। विधायक कर्राहे ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में अब भी तनाव पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बावजूद दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं। ऐसे में गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दोनों समाजों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल चौंदाटोला गांव में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
#CityStates #Crime #Balaghat #MadhyaPradesh #LanjiChaundatolaVillage #ChhatrapatiSambhajiMaharaj #StatueDispute #KunbiCommunity #MararCommunity #GramPanchayatTemni #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 10:56 IST
Balaghat News: लांजी के चौंदाटोला में संभाजी महाराज प्रतिमा स्थापना विवाद, कॉलम तोड़े जाने से गांव में तनाव #CityStates #Crime #Balaghat #MadhyaPradesh #LanjiChaundatolaVillage #ChhatrapatiSambhajiMaharaj #StatueDispute #KunbiCommunity #MararCommunity #GramPanchayatTemni #VaranasiLiveNews
