Samasaptak RajYoga 2025: 100 साल बाद बनेगा समसप्तक राजयोग, 5 राशियों के खुलेंगे राजपाट

साल 2025 के अंत में ग्रहों की चाल एक बेहद खास और दुर्लभ संयोग रचने जा रही है। भौतिक सुख, वैभव और संबंधों के कारक शुक्र ग्रह 20 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं गुरु ग्रह पहले से ही अतिचारी अवस्था में मिथुन राशि में विराजमान हैं। जब ये दोनों शुभ ग्रह एक-दूसरे से ठीक सातवें भाव में स्थित होते हैं, तब ज्योतिष में इसे समसप्तक राजयोग कहा जाता है। यह योग साधारण नहीं, बल्कि करीब 100 वर्षों बाद बनने वाला अत्यंत प्रभावशाली राजयोग माना जा रहा है, जो व्यक्ति के जीवन में बड़े और स्थायी बदलाव लाने की क्षमता रखता है। Saptahik Love Rashifal:शुक्र-चंद्रमा की युति लाएगी रिश्तों में नयापन, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल 20 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच सक्रिय रहने वाला यह समसप्तक राजयोग विशेष रूप से कुछ राशियों के लिए वरदान साबित होने वाला है। इस दौरान करियर में उन्नति, बिजनेस में विस्तार, आर्थिक मजबूती, शिक्षा में सफलता और स्वास्थ्य में सुधार के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही अड़चनें और परेशानियां दूर होने लगेंगी और जीवन में नई दिशा व ऊर्जा का संचार होगा। खास बात यह है कि नया साल इन राशियों के लिए उम्मीदों, उपलब्धियों और सपनों को साकार करने वाला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस दुर्लभ राजयोग से किन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है और उनके जीवन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Saptahik Ank Jyotishfal (15-21 Dec):इस सप्ताह मूलांक 1 और 5 के बदलेंगे हालात, पढ़ें इस सप्ताह का अंक ज्योतिषफल

#Predictions #National #SamasaptakRajaYoga2025 #RajyogAstrology #RareYoga2025 #LuckyZodiacSignsRajyog #AstrologyYogEffects #KundliRajyog #CareerSuccessAstrology #WealthYogaHoroscope #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Samasaptak RajYoga 2025: 100 साल बाद बनेगा समसप्तक राजयोग, 5 राशियों के खुलेंगे राजपाट #Predictions #National #SamasaptakRajaYoga2025 #RajyogAstrology #RareYoga2025 #LuckyZodiacSignsRajyog #AstrologyYogEffects #KundliRajyog #CareerSuccessAstrology #WealthYogaHoroscope #VaranasiLiveNews