Bhiwani News: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

भिवानी। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर शनिवार को जिले में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता राजबाला निनाण ने की। प्रदर्शन में सीटू महासचिव जयभगवान, क्रैच वर्कर्स यूनियन की पूजा राठी, आशा नेता कमलेश भेरवी, और मिड डे मील नेता सुदेश रिवासा सहित कई संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने सरकार पर लाखों स्कीम वर्कर्स (आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील) के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आइसीडीएस ने 50 वर्ष, मिड डे मील ने 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं लेकिन सरकार न्यूनतम वेतन नहीं बढ़ा रही है। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से ग्रेच्युटी दिए जाने के आदेश के बावजूद सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। आशा वर्कर्स के वेतन वृद्धि की घोषणा भी अभी तक लागू नहीं हुई है। उन्होंने बजट कटौती, वेतन का भुगतान न होने और चार लेबर कोड्स को लागू करने को मजदूरों के साथ विश्वासघात बताया हैं।

#AnganwadiWorkersProtest #BhiwaniNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया #AnganwadiWorkersProtest #BhiwaniNews #VaranasiLiveNews