Chamba News: संशोधित प्रशासनिक अनुमति के फेर में फंसा सलूणी अस्पताल का नया भवन
चंबा। 50 बिस्तरों की सुविधा वाला नागरिक अस्पताल सलूणी अभी तक संशोधित प्रशासनिक अनुमति के फेर में फंसा है। लोक निर्माण विभाग के खाते में भवन निर्माण की दस करोड़ की धनराशि जमा है। जिस स्थान पर यह भवन बनाया जाना था, वहां पर भूस्खलन होने से निर्माण असुरक्षा में आ गया। इसके चलते विभाग ने निर्माण कार्य रोक दिया। प्रशासन व विभागीय अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण करके भवन को नए सिरे से बनाने का फैसला लिया। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर अनुमति के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने पर आगामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मौजूदा समय में निर्माण के नाम पर सिर्फ एक डंगा भूमि को भूस्खलन की जद से बचाने के लिए लगाया गया है। इसके साथ वहां सुरक्षा को लेकर भी निर्माण किया गया है। इस पर लाखों रुपये खर्च हुए हैं। यही वजह है कि अब अस्पताल के भवन को नए सिरे से बनाया जाएगा। जिसको लेकर संशोधित प्रशासनिक अनुमति मिलना अभी बाकी है। जब तक यह अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक नए भवन का निर्माण असंभव है। मौजूदा समय में यह अस्पताल सीएचसी के भवन में चल रहा है। जहां मरीजों को मात्र दो बिस्तरों की सुविधा है। उधर, लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी के सहायक अभियंता हिमांशु ने बताया कि संशोधित प्रशासनिक अनुमति मिलने पर भवन निर्माण की आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 00:22 IST
Chamba News: संशोधित प्रशासनिक अनुमति के फेर में फंसा सलूणी अस्पताल का नया भवन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
