Salman Khan: बर्थडे पार्टी में होस्ट ही नहीं शेफ भी बने सलमान, जेनेलिया ने शेयर किया भाऊ की भेल का वीडियो

सलमान खान के जन्मदिन के बाद से कई वायरल फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे हैं। सोमवार को जेनेलिया डिसूजा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सलमान खान उनके और रितेश देशमुख के लिए अपने हाथों से भेल बना रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जेनेलिया ने दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है। सलमान खान जन्मदिन पर बन गए शेफ सलमान खान वायरल वीडियो में जेनेलिया और रितेश के लिए भेल बना रहे हैं। वह ऐसे भेल को तैयार कर रहे हैं, जैसे कोई शेफ करता है। इस बात पर रितेश हैरान नजर आ रहे हैं। जेनेलिया ने यह वीडियो शूट किया है। वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। जेनेलिया को इस वीडियो के लिए शुक्रिया कहा है। View this post on Instagram A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) जेनेलिया ने भी लिखा प्यारा सा मैसेज जेनेलिया सलमान खान की वीडियो पोस्ट करने के साथ एक कैप्शन भी लिखती हैं, सलमान खान जैसा कोई नहीं है। वह आपको घर जैसा महसूस कराने और आपको स्पेशल फील कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इस बार उन्होंने बहुत ही स्वादिष्ट 'भाऊंची भेल' सर्व की। वह आगे सलमान खान के लिए लिखती हैं, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। ये खबर भी पढ़ें:सलमान के फॉर्महाउस से वायरल हुई ऐसी तस्वीर, साथ दिखे लीजेंड; फैंस ने बताया- फ्रेम ऑफ द ईयर चर्चा मेंसलमान खान की अपकमिंग फिल्म सलमान खानने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा भी दिया था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' का टीजर रिलीज किया गया। फैंस काे टीजर पसंद आया, वहीं कुछ लोग ने इसे ट्रोल भी किया।अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जून 2020 में लद्दाख के गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं।

#Bollywood #National #SalmanKhan #SalmanKhanBirthday #GeneliaDeshmukh #RritishDeshmukh #SalmanKhanBirthdayCelebration #SalmanKhanBirthdayViralVideo #SalmanKhanBirthdayCelebration2025 #SalmanKhanBirthdayCelebrationViralVideo #SalmanKhanViralPost #SalmanKhanBattleOfGalwan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Salman Khan: बर्थडे पार्टी में होस्ट ही नहीं शेफ भी बने सलमान, जेनेलिया ने शेयर किया भाऊ की भेल का वीडियो #Bollywood #National #SalmanKhan #SalmanKhanBirthday #GeneliaDeshmukh #RritishDeshmukh #SalmanKhanBirthdayCelebration #SalmanKhanBirthdayViralVideo #SalmanKhanBirthdayCelebration2025 #SalmanKhanBirthdayCelebrationViralVideo #SalmanKhanViralPost #SalmanKhanBattleOfGalwan #VaranasiLiveNews