सलमान खान ने बढ़ाई आमिर खान के बेटे जुनैद की मुश्किलें, फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड में इस साल कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बहुत सारी फिल्में तो ऐसी हैं जिनकी रिलीज डेट पहले से ही तय की जा चुकी हैं। ऐसे में जाहिर है बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर भी देखने को मिलने वाली है। इसी कड़ी में सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवां ने एक और फिल्म की रिलीज प्लानिंग पर असर डाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म मेरे रहो को अब अपनी तय तारीख से आगे खिसका दिया गया है। अप्रैल 2026 में दस्तक देगी सलमान की फिल्म सलमान खान की बैटल ऑफ गलवां भारतीय सेना के 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक बड़े पैमाने की फिल्म है। अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक चर्चित किताब से प्रेरित बताई जा रही है और अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देशभक्ति और रियल घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता है, ऐसे में इसके साथ किसी और फिल्म का टकराव जोखिम भरा माना जा रहा था। यह खबर भी पढ़ें:Jana Nayagan Trailer:दिखा थलापति विजय का एक्शन अवतार, खूंखार विलेन बने बॉबी देओल; जन नायकन का ट्रेलर रिलीज 'मेरे रहो' के बारे में वहीं दूसरी ओर, मेरे रहो एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी पहली बार साथ नजर आएंगे। फिल्म को पहले अप्रैल 2026 के आखिर में रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन अब इसे जुलाई 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। 'बॉलीवुड हंगामा' से जुड़े सूत्रों की मानें तो मेकर्स नहीं चाहते थे कि एक सॉफ्ट और संवेदनशील लव स्टोरी किसी बड़े एक्शन और देशभक्ति फिल्म के शोर में दब जाए। अब जुलाई में रिलीज होगी फिल्म बताया जा रहा है कि जुलाई का महीना मेरे रहो जैसी फिल्मों के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है। इस दौरान फिल्मों को धीरे-धीरे दर्शक मिलने का मौका मिलता है, वर्ड ऑफ माउथ मजबूत होता है और स्क्रीन स्पेस भी अपेक्षाकृत संतुलित रहता है। अप्रैल और मई में जहां त्योहारों और बड़ी रिलीज का दबाव रहता है, वहीं जुलाई में कंटेंट आधारित फिल्मों को सांस लेने की जगह मिल जाती है। मेरे रहो की खास बात यह भी है कि यह एक कोरियन फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है और इसकी शूटिंग जापान के साप्पोरो शहर में आयोजित स्नो फेस्टिवल के दौरान की गई है। बर्फीली वादियों में फिल्माए गए इसके दृश्य इसे विजुअली खास बनाने वाले हैं। शूटिंग के दौरान जुनैद और साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसने फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ा दी थी। साई पल्लवी के लिए ये साल अहम उधर, साई पल्लवी के लिए 2026 काफी अहम साल माना जा रहा है। वह इसी साल एक मेगा बजट पौराणिक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में उनके लिए साल 2026 अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से भरा हुआ है। कुल मिलाकर, सलमान खान की बैटल ऑफ गलवां ने बॉक्स ऑफिस समीकरणों को एक बार फिर साबित कर दिया है कि बड़ी फिल्मों के आगे छोटी और मीडियम बजट की फिल्मों को अपनी चाल बदलनी ही पड़ती है। अब देखना होगा कि जुलाई में रिलीज होकर मेरे रहो दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी जगह बना पाती है।
#Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #BattleOfGalwan #JunaidKhan #SaiPallavi #MereRaho #Bollywood2026Releases #IndianArmyFilm #GalwanValleyClashMovie #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 08:05 IST
सलमान खान ने बढ़ाई आमिर खान के बेटे जुनैद की मुश्किलें, फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' से जुड़ा है मामला #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #BattleOfGalwan #JunaidKhan #SaiPallavi #MereRaho #Bollywood2026Releases #IndianArmyFilm #GalwanValleyClashMovie #VaranasiLiveNews
