Bhatapara News: अर्जुनी शराब दुकान में तय सीमा से ज्यादा बिक्री पर सेल्समैन गिरफ्तार, जांच जारी

अर्जुनी क्षेत्र में एक दुकान में शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान के एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जांच में ग्राहकों को तय सीमा से अधिक शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कुछ माह पहले भाटापारा में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां निर्धारित मात्रा से अधिक शराब वितरण के मामले में दुकान के एक सेल्समैन की गिरफ्तारी हुई थी। अब अर्जुनी मामले में भी लगभग वैसा ही दृश्य देखने को मिला है। हालांकि, क्षेत्र में अब यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या किसी शराब दुकान का सेल्समैन अकेले ही इस प्रकार की अनियमितता को अंजाम दे सकता है, या फिर यह सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई भर है। स्थानीय लोग यह भी पूछ रहे हैं कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो इसके पीछे की पूरी जिम्मेदारी किसकी बनती है। दुकान प्रबंधन की, संचालक की या फिर सिर्फ सेल्समैन की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य संबंधित लोगों की भी भूमिका की जांच की जाएगी। फिलहाल सेल्समैन को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले ने ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानों की कार्यप्रणाली और निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#CityStates #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #BhataparaPolice #CrimeNews #ChhattisgarhNews #BhataparaIllegalLiquor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhatapara News: अर्जुनी शराब दुकान में तय सीमा से ज्यादा बिक्री पर सेल्समैन गिरफ्तार, जांच जारी #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #BhataparaPolice #CrimeNews #ChhattisgarhNews #BhataparaIllegalLiquor #VaranasiLiveNews