टीवी पर किया ऐसा सीन, मच गया हंगामा; निजी जिंदगी को रखा सीक्रेट, जानें साक्षी तंवर से जुड़े अनसुने किस्से

राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी तंवर (12 जनवरी 1973) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान आईएएस बनने का सपना देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक दोस्त के कहने पर साक्षी ने यूं ही दूरदर्शन के एक शो अलबेला सुर मेला के लिए ऑडिशन दिया। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह इस शो के लिए सेलेक्ट होंगी, लेकिन ऐसा हुआ। यही से साक्षी तंवर ने मनोरंजन जगत में कदम रखा। आगे चलकर वह टीवी की दुनिया की मशहूर बहू बनीं। हिंदी फिल्मों में अभिनय के रंग जमाए। जानिए, साक्षी तंवर के करियर, जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से। सीरियल कहानी घर घर की से हुईं मशहूर साल 2000 में साक्षी तंवर ने एकता कपूर का सीरियल कहानी घर घर की किया। इस सीरियल में उन्होंने पार्वती नाम की संस्कारी बहू का रोल किया। यह सीरियल लगभग आठ साल तक दर्शकों का मनाेरंजन करता रहा। इस सीरियल के कारण साक्षी को घर-घर पहचान मिली। वह टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस बनीं। इसके बाद भी वह कुछ चर्चित सीरियल में नजर आईं। लेकिन साल 2011 में फिर से साक्षी तंवर ने एकता कपूर प्रोड्यूस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं किया। इस सीरियल से एक बार फिर वह छोटे पर्दे पर छा गईं।

#Television #National #SakshiTanwar #SakshiTanwarBirthdayCelebration #SakshiTanwarCareer #SakshiTanwarMovies #SakshiTanwarBirthday #SakshiTanwarDaughter #SakshiTanwarSeries #SakshiMalikActress #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टीवी पर किया ऐसा सीन, मच गया हंगामा; निजी जिंदगी को रखा सीक्रेट, जानें साक्षी तंवर से जुड़े अनसुने किस्से #Television #National #SakshiTanwar #SakshiTanwarBirthdayCelebration #SakshiTanwarCareer #SakshiTanwarMovies #SakshiTanwarBirthday #SakshiTanwarDaughter #SakshiTanwarSeries #SakshiMalikActress #VaranasiLiveNews