Sakat Chauth 2026: सकट चौथ पूजा में शामिल करें ये खास चीजें, संतान की लंबी उम्र का मिलेगा आशीर्वाद
Sakat Chauth 2026 Puja Samagri List: इस साल 6 जनवरी 2026 को सकट चौथ का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह व्रत हिंदू पंचांग की माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, यह दिन सकट माता और भगवान गणेश की उपासना को समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से महिलाएं अपनी संतान के सुख, उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए उपवास रखती हैं। वहीं इस दिन की पूजा में तिल का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि, सकट चौथ पर तिल का पहाड़ बनाकर उसे सिक्के की सहायता से बीच से काटना अत्यंत शुभ होता है। यह क्रिया जीवन के दुखों, बाधाओं और नकारात्मकता के अंत का प्रतीक मानी गई है। इसके अलावा सकट चौथ की पूजा जीवन में कई तरह के बदलाव लेकर आती हैं। इसलिए गणेश पूजन हमेशा संपूर्ण सामग्रियों के साथ करनी चाहिए। यह शुभ होता है। आइए इसके बारे में जानते हैं। Calendar 2026:साल 2026 में कब है होली, रक्षाबंधन और दिवाली जैसे बड़े पर्व, जानें 2026 का पूरा कैलेंडर Sakat Chauth 2026:6जनवरी को सकट चौथ,संतान की रक्षा और मनोकामनाओं को पूरा करने का पावन पर्व
#Festivals #National #SakatChauth2026 #SakatChauth2026ShubhYog #SakatChauth2026PujaMuhurat #SakatChauth2026PujaSamagri #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:37 IST
Sakat Chauth 2026: सकट चौथ पूजा में शामिल करें ये खास चीजें, संतान की लंबी उम्र का मिलेगा आशीर्वाद #Festivals #National #SakatChauth2026 #SakatChauth2026ShubhYog #SakatChauth2026PujaMuhurat #SakatChauth2026PujaSamagri #VaranasiLiveNews
