Saiyaara: सैयारा का पहला गाना रिलीज, दिखी रोमांस और हार्टब्रेक की कहानी

मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक लव स्टोरी के पहले गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। मेकर्स ने पहला गाना टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है। जिसमें जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। इरशाद कामिल ने लिखे गाने के बोल इस टाइटल सॉन्ग की बात करें तो इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने में अहान और अनीत के रोमांस के अलावा दोनों के हार्टब्रेक की भी झलक देखने को मिल रही है। सैयारा नाम के इस गाने को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है। जबकि गाने के बोल दिग्गज गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं गाने में तनिष्क बागची और फहीम अब्दुल्ला का संगीत है। दोनों ने ही इस गाने को कंपोज किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है। View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) अहान पांडे कर रहे फिल्म से डेब्यू सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। यह खबर भी पढ़ेंःSaiyaara Teaser: अनन्या पांडे के कजिन अहान की डेब्यू फिल्म सैयारा का टीजर जारी, दिखेगी इंटेंस लव स्टोरी 18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इस रोमांटिक लव स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें फिल्म की झलक देखने को मिली थी। अब फिल्म से पहला गाना सामने आया है। सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

#Bollywood #Entertainment #National #Saiyaara #SaiyaaraFirstSong #SaiyaaraTitleSongRelease #SaiyaaraTeaser #SaiyaaraReleaseDate #AhaanPandey #AneetPadda #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 03, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saiyaara: सैयारा का पहला गाना रिलीज, दिखी रोमांस और हार्टब्रेक की कहानी #Bollywood #Entertainment #National #Saiyaara #SaiyaaraFirstSong #SaiyaaraTitleSongRelease #SaiyaaraTeaser #SaiyaaraReleaseDate #AhaanPandey #AneetPadda #VaranasiLiveNews