Rishikesh News: साईं सृजन पटल पत्रिका का हुआ विमोचन
डोईवाला। साईं सृजन पटल पत्रिका के अंक का विमोचन गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. डीडी मैठाणी ने किया। जोगीवाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. मैठाणी ने कहा कि राज्य की विराट संस्कृति को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए पत्रिका काम कर रही है। पूर्व प्राचार्य और पत्रिका के संस्थापक डॉ. केएल तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका अपने ध्येय के अनुरूप राज्य की युवा प्रतिभाओं की कला और सृजनशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। बताया कि पत्रिका में नवोदित रचनाकारों को भी स्थान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अंकित तिवारी, नीलम तलवाड़, अक्षत आदि उपस्थित थे। संवाद
#SaiSrijanPatalMagazineWasReleased #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 19:28 IST
Rishikesh News: साईं सृजन पटल पत्रिका का हुआ विमोचन #SaiSrijanPatalMagazineWasReleased #VaranasiLiveNews
