Saharanpur: हरीश रावत बोले- अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को संरक्षण दे रही भाजपा, कर दी ये मांग
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के जिम्मेदारों के खिलाफ पहले हत्या का केस दर्ज हो और उसके बाद सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दोषियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत देहरादून से रुड़की जाते हुए ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मुज़तबा एडवोकेट के छुटमलपुर स्थित निवास पर पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा मामले को दबा रही है। लीपापोती करके दोषियों को बचाने की साजिश रच रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रदेश और देश भर में तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक दोषियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ नारा खोखला है। भाजपा के राज में बेटियों के साथ खुल्लम खुल्ला दरिंदगी की जा रही है। देश की जनता भाजपा नेताओं को माफ़ नहीं करेगी। मुज़तबा एडवोकेट ने कहा कि पूरे देश में भाजपा शासित राज्यों में महिला उत्पीड़न बढ़ा है। देश की जनता इसका हिसाब आने वाले चुनाव में करेगी। इससे पहले यहां पहुंचने पर अब्दुल हसीब मलिक, मनोज चौधरी, रामबीर सिंह, प्रधान फ़रमान मलिक, क़ारी आबिद, नौशाद अली, नासिर सैफ़ी, फ़ैसल मिर्ज़ा, क़ुद्दूस मलिक, हाजी छोटा आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
#CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #HarishRawatSaid-BjpIsGivingProtectionToThe #MadeThisDemand #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:59 IST
Saharanpur: हरीश रावत बोले- अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को संरक्षण दे रही भाजपा, कर दी ये मांग #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #HarishRawatSaid-BjpIsGivingProtectionToThe #MadeThisDemand #VaranasiLiveNews
