Sagar News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख की अवैध सागौन के साथ पिकअप जब्त; दो तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली वन परिक्षेत्र में टीम ने अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने घेराबंदी कर लकड़ी से भरी एक पिकअप को जब्त किया है। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इनका एक साथी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। जब्त की गई लकड़ी की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि जमुनिया से रहली मार्ग की ओर एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से कीमती सागौन की लकड़ियां ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और बताए गए मार्ग पर घेराबंदी की गई। रहली मार्ग पर स्थित बिहारी ढाबा के पास वन विभाग की टीम ने संदिग्ध पिकअप वाहन (नंबर MP 15 ZH 1397) को रुकने का इशारा किया। टीम को देखते ही वाहन में सवार लोग भागने लगे, जिन्हें वन कर्मियों ने पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर वाहन के अंदर भारी मात्रा में सागौन की सिल्लियां भरी पाई गईं। ये भी पढ़ें-पानी के बाद अब सब्जियों में भी जहर! प्रदूषण बोर्ड का खुलासा; हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साथी फरार पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद कोरी (40) और राहुल सेन (24) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी देवरी के पृथ्वी वार्ड के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी अंशुल ठाकुर बाइक से पिकअप के आगे-आगे चल रहा था और टीम को देखते ही वह मौके से फरार हो गया। जांच में जुटा विभाग रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि जब्त सागौन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। वाहन और लकड़ी को रेंज ऑफिस में खड़ा कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विभाग अब फरार आरोपी की तलाश के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि लकड़ी किस जंगल से काटी गई थी।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarDistrict #RahliForestRange #IllegalTeakSmuggling #ForestDepartmentAction #PickupTruckSeized #SmugglersArrested. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख की अवैध सागौन के साथ पिकअप जब्त; दो तस्कर गिरफ्तार #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarDistrict #RahliForestRange #IllegalTeakSmuggling #ForestDepartmentAction #PickupTruckSeized #SmugglersArrested. #VaranasiLiveNews