Chandigarh-Haryana News: बल्लभगढ़ में सफर-ए-शहादत लाइट एंड साउंड शो होगा

अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। वीर बाल दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष लाइट एंड साउंड प्रस्तुति सफ़र-ए-शहादत का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर 2025 को बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रस्तुति श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान से शुरू होकर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक गाथा और साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी की अमर शहादत तक की प्रेरणादायी यात्रा को दर्शाएगी। आधुनिक एलईडी विज़ुअल्स, ध्वनि-प्रकाश प्रभाव, एनीमेशन और वीएफएक्स के माध्यम से ऐतिहासिक घटनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। लगभग एक घंटे की यह प्रस्तुति विशेष रूप से युवाओं को साहिबजादों के साहस, आस्था और त्याग के मूल्यों से जोड़ने का संदेश देगी। शो का निर्देशन प्रख्यात रंगमंच कलाकार तलविंदर सिंह भुल्लर द्वारा किया जा रहा है, जो सिख इतिहास पर आधारित मंच प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं।

#Safar-e-ShahadatLightAndSoundShowToBeHeldInBallabhgarh #HaryanaNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: बल्लभगढ़ में सफर-ए-शहादत लाइट एंड साउंड शो होगा #Safar-e-ShahadatLightAndSoundShowToBeHeldInBallabhgarh #HaryanaNews #HaryanaNews #VaranasiLiveNews