Unnao News: एक्सप्रेसवे पर गिरे आलू भरे बोरे, बचाने में डिवाडइर में भिड़ी कार

गंजमुरादाबाद। एक्सप्रेसवे पर बीच रास्ते में पड़े आलू के बोरों से बचने के प्रयास में आलमऊ सरायं गांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में लखनऊ से दिल्ली जा रही कार का चालक और दूसरा युवक घायल हो गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। नोएडा के सेक्टर 93बी निवासी तनुज कुमार (52) कार से सोमवार को लखनऊ आए थे। मंगलवार सुबह सात बजे वह नोएडा लौट रहे थे। कार औरैया जिले के थाना बिधूना के कस्बा ऐरवा कटरा निवासी बृजेंद्र कुमार (32) चला रहा था। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आलमऊ गांव सरांय के निकट पहले से रास्ते में पड़े आलू भरे बोरों को बचने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर सेंट्रल जाली तोड़ते हुए विपरी दिशा में जाकर कार पलट गई। एयरबैग खुलने से दोनों को मामूली चोटें आईं। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही मार्ग पर पड़े बोरे भी हटवाए। कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि हादसे में दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। बोरे किसी वाहन से गिरे होंगे।

#Accident #Police #Expressway #Unnao #Divider #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Unnao News: एक्सप्रेसवे पर गिरे आलू भरे बोरे, बचाने में डिवाडइर में भिड़ी कार #Accident #Police #Expressway #Unnao #Divider #VaranasiLiveNews