Sabarimala: मंदिर में मंडला पूजा के साथ मकरविलक्कू उत्सव की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के पार

सबरीमाला मंदिर में चल रही तीर्थयात्रा सीजन के आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों अनुसार मंदिर में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि, यह संख्या पिछले साल की तुलना में दो लाख से ज्यादा कम है। ये भी पढ़ें:Kerala:सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की तैयारियां, भगवान अयप्पा के 'थंका अंकी' की भव्य शोभायात्रा शुरू श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के पार इस साल 25 दिसंबर तक यह आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच पाया है। जबकि पिछले साल 23 दिसंबर तक 30 लाख का आंकड़ा पार हो गया था। उस समय 23 दिसंबर तक 30,78,044 श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचे थे। पिछले साल 25 दिसंबर तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 32,49,756 थी। हालांकि, 2023 में, उसी तारीख तक मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 28.42 लाख ही थी। अब तक 19 नवंबर को हुई सबसे ज्यादा भीड़ इस सीजन मंदिर में शुरू से ही भारी भीड़ देखी गई है। इसको देखते हुए हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन ने वर्चुअल कतारें और तत्काल बुकिंग पर सख्त सीमाएं लागू की हैं, ताकि भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सके। इस बार 19 नवंबर को सबसे ज्यादा भीड़ दर्ज की गई। इस दौरान एक दिन में 1,02,299 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि सबसे कम भीड़ 12 दिसंबर को थी, जिसमें 49,738 श्रद्धालु शामिल थे। श्रद्धालुओं की संख्या घटी अधिकारियों ने कहा कि सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 80,000 के ऊपर रही, लेकिन पिछले वर्षों के विपरीत इस बार रविवार जैसे छुट्टी के दिनों में भी भीड़ कम देखी गई। क्योंकि 21 दिसंबर (रविवार) को दर्शन के लिए केवल 61,576 श्रद्धालु ही पहुंचे। इसके अलावा मंडला पूजा के विशेष अवसर पर शुक्रवार और शनिवार (26 और 27 दिसंबर) को वर्चुअल कतारोंके माध्यम से अनुमति दिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 30,000 और 35,000 कर दी गई है और तत्काल बुकिंग को भी 2,000 तक सीमित रखा गया है। ये भी पढ़ें:Kerala: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम के घंटे बढ़ाने के विरोध में उतरे डॉक्टर, सरकार को दी चेतावनी शनिवार रात 11 बजे'हरिवरासनम' के बाद बंद होगा कपाट 'थंगा अंकी' जुलूस के कारण शुक्रवार सुबह से पंपा से श्रद्धालुओं की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 22,039 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूरे कर लिए थे। अब मंडला पूजा शनिवार को होगी और इस मौके पर देवता को सुनहरे कपड़ों से सजाया जाएगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10.10 बजे से 11.30 बजे के बीच है। बता दें कि सबरीमाला मंदिर शनिवार रात 11 बजे 'हरिवरासनम' (भक्ति गीत) के बाद बंद हो जाएगा और मकरविलक्कू उत्सव के लिए 30 दिसंबर को फिर से खुलेगा। अन्य वीडियो-

#IndiaNews #National #Kerala #SabarimalaTemple #SabarimalaPilgrimageSeason #SabarimalaDarshanStatistics #MandalaPoojaSabarimala #ThangaAnkiProcession #MakaravilakkuFestival #केरल #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sabarimala: मंदिर में मंडला पूजा के साथ मकरविलक्कू उत्सव की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के पार #IndiaNews #National #Kerala #SabarimalaTemple #SabarimalaPilgrimageSeason #SabarimalaDarshanStatistics #MandalaPoojaSabarimala #ThangaAnkiProcession #MakaravilakkuFestival #केरल #VaranasiLiveNews