रुपाली गांगुली की मां ने धुरंधर के गाने पर किया ऐसा डांस कि खुद आयशा-क्रिस्टल भी रह गईं दंग, वायरल हुआ वीडियो
फिल्मी दुनिया में इन दिनों जहां धुरंधर अपनी कहानी और किरदारों को लेकर चर्चा में है, वहीं इसी फिल्म के मशहूर गाने शरारत ने एक अलग ही वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस गाने पर अब तक देश से लेकर विदेश तक, हर तरफ से प्रतिकियाएं और रील्स सामने आ रही हैं। इसी बीच अबकोरियोग्राफर विजय गांगुली और टीवी स्टार रूपाली गांगुली की मां रजनी गांगुली का भी इसी गाने पर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस रुपाली गांगुली की मां रजनी गांगुली का यह वीडियो खुद विजय गांगुली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह शरारत के म्यूजिक पर पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। सादे कपड़ों में, चेहरे पर मुस्कान और कदमों में गजब की लय- उनका यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स न सिर्फ उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी एनर्जी और पॉजिटिव वाइब्स को भी सलाम कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Vijay Ganguly (@vijayganguly) यह खबर भी पढ़ें:अली फजल ने दिखाई फिल्म 'मिर्जापुर' की शूटिंग की झलक, राजस्थान के लोगों से कही ये बात आयशा-क्रिस्टल को भी पसंद आया वीडियो दिलचस्प बात यह है कि जिस गाने पर रजनी गांगुली ने डांस किया, उसी गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस भी उनकी फैन बन गईं। शरारत में परफॉर्म करने वाली आयशा खान और क्रिस्टल डीसूजा ने वीडियो पर खुलकर प्यार लुटाया। किसी ने इमोजी के जरिए तारीफ की तो किसी ने मजेदार कमेंट कर उनकी परफॉर्मेंस को कूल बताया। यही नहीं, फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकारों और इंडस्ट्री के लोगों ने भी रजनी गांगुली के डांस को सराहा। डायरेक्टर अमर कौशिक का रिएक्शन भी खास रहा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब उन्हें पता चल गया है कि उनकी अगली फिल्म में कौन आ सकता है। कई सेलेब्स ने दिया रिएक्शन रजनी गांगुली के इस डांस को देखकर कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फराह खान, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से लेकर आवेज दरबार और दूसरे सितारों तक, सभी ने रजनी गांगुली के डांस की तारीफ की। खुद रुपाली ने भी मां के वीडियो को देखकर लिखा- मम्मी सुपरस्टार।
#Bollywood #National #Dhurandhar #ShararatSong #RajaniGanguly #VijayGanguly #RupaliGangulyMother #ViralDanceVideo #BollywoodNews #HindiEntertainmentNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 09:18 IST
रुपाली गांगुली की मां ने धुरंधर के गाने पर किया ऐसा डांस कि खुद आयशा-क्रिस्टल भी रह गईं दंग, वायरल हुआ वीडियो #Bollywood #National #Dhurandhar #ShararatSong #RajaniGanguly #VijayGanguly #RupaliGangulyMother #ViralDanceVideo #BollywoodNews #HindiEntertainmentNews #VaranasiLiveNews
