यश की टॉक्सिक से एक और अभिनेत्री का सामने आया लुक, इस किरदार में नजर आएंगी कांतारा चैप्टर 1 की हीरोइन

केजीएफ स्टार यश की आगामी फिल्म टॉक्सिक से लगातार कास्ट के फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं। ताज्जुब की बात ये है कि फिल्म में मेल एक्टर के नाम पर अब तक सिर्फ यश का ही नाम और लुक सामने आया है। लेकिन फीमेल एक्ट्रेस में लगातार नए-नए नाम शामिल होते जा रहे हैं और उनके लुक सामने आ रहे हैं। कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा के बाद अब अभिनेत्री रुक्मणी वसंत का टॉक्सिक से लुक सामने आया है। मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी रुक्मणी बाकी अभिनेत्रियों की तरह, रुक्मणी वसंत के लुक को भी यश ने इंट्रोड्यूस कराया है। अपने इंस्टाग्राम पर रुक्मणी वसंत के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा, मेलिसा के किरदार में रुक्मणी वसंत का टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में स्वागत है। अपने पहले लुक में रुक्मणी वसंत बोल्ड अंदाज में इंटेस लुक में नजर आ रही हैं। स्टाइलिश हेयरस्टाइल और मॉडर्न ड्रेस में रुक्मणी हाथों में क्लच पर्स पकड़े नजर आ रही हैं। उनके इधर-उधर और लोग नजर आ रहे हैं। यह किसी पार्टी या क्लब का सीन नजर आ रहा है। View this post on Instagram A post shared by Yash (@thenameisyash) सिर्फ अभिनेत्रियों के लुक आए सामने रुक्मणी वसंत से पहले टॉक्सिक से कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा का लुक सामने आ चुका है। हालांकि, अब तक मेल एक्टर्स में यश के अलावा अब तक किसी और का लुक सामने नहीं आया है और न ही किसी के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। ऐसे में सिर्फ हीरोइनों के लुक सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं। यह खबर भी पढ़ेंःToxic: यश की टॉक्सिक से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिवील, बोल्ड लुक में दिखीं; जानिए निभाएंगी कौन सा किरदार 19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फैंस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 8 जनवरी को फिल्म का टीजर सामने आ सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

#SouthCinema #National #RukminiVasanth #Toxic #ToxicMovie #YashStarrerToxic #YashToxic #ToxicReleaseDate #ToxicMovieReleaseDate #HumaQureshi #KiaraAdvani #RukminiVasanthToxic #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यश की टॉक्सिक से एक और अभिनेत्री का सामने आया लुक, इस किरदार में नजर आएंगी कांतारा चैप्टर 1 की हीरोइन #SouthCinema #National #RukminiVasanth #Toxic #ToxicMovie #YashStarrerToxic #YashToxic #ToxicReleaseDate #ToxicMovieReleaseDate #HumaQureshi #KiaraAdvani #RukminiVasanthToxic #VaranasiLiveNews