Baghpat News: भाई को पकड़ने पर कोतवाली के बाहर हंगामा

बागपत। मारपीट के एक मामले में भाई को हिरासत में लिए जाने पर मंगलामुखी ने कोतवाली में हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने कोतवाली से बाहर निकाला तो उसने हंगामा कर दिया। जिससे कोतवाली के बाहर जाम की स्थिति बन गई। मंगलामुखी ने बताया कि उसका भाई यमुना किनारे एक बंदे पर किसी काम से गया था। जहां कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो रहा था। पुलिस को देखकर झगड़ा करने वाले भाग गए और उसके भाई को पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिया। आरोप है कि उसका भाई झगड़े में शामिल नहीं था, जिसके लिए पुलिसकर्मियों से गुहार भी लगाई, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। उधर कोतवाली के बाहर हंगामा होने पर भीड़ जमा हो गई। जहां काफी देर तक वाहनों का आवागमन भी बंद रहा। जहां लोग हंगामा कर रहे मंगलामुखी की वीडियो बनाने में लगे रहे। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह उसको समझाकर शांत कराया और रास्ता सुचारु कराया। मंगलामुखी ने पुलिस से भाई को छोड़ने की मांग की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मारपीट की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया था। उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

#RuckusOutsideThePoliceStationOnArrestOfBrother #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: भाई को पकड़ने पर कोतवाली के बाहर हंगामा #RuckusOutsideThePoliceStationOnArrestOfBrother #VaranasiLiveNews