RSSB Admit Card: राजस्थान ग्रुप-डी का प्रवेश पत्र जारी, तुरंत करें डाउनलोड; रोडवेज बसों में फ्री यात्रा सुविधा
RSSB Group D Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने चतुर्थ श्रेणी पदों की लिखित परीक्षा के लिए ग्रेड 4 एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। फ्री यात्रा सुविधा राजस्थान रोडवेज ने ग्रेड 4 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है। उम्मीदवार परीक्षा की तिथि से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। दो पालियों में होगी परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन राजस्थान के सभी जिलों में किया जाएगा और इसे दो पालियों में सम्पन्न कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी। 19 सितंबर को एक दिन में दो शिफ्ट होंगी, जबकि 20 और 21 सितंबर को भी सुबह और शाम दोनों शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा केंद्र के गेट एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिए जाएंगे। 53,749 पदों पर होगी नियुक्ति राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 53,749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 48,199 पद नॉन-टीएसपी और 5,550 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं।इस परीक्षा के लिए कुल 24 लाख 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा पैटर्न के अनुसार यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें कक्षा 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर कुल 200 अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे।
#GovernmentJobs #CityStates #National #Rajasthan #RssbGroupDAdmitCard #RssbAdmitCard #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:49 IST
RSSB Admit Card: राजस्थान ग्रुप-डी का प्रवेश पत्र जारी, तुरंत करें डाउनलोड; रोडवेज बसों में फ्री यात्रा सुविधा #GovernmentJobs #CityStates #National #Rajasthan #RssbGroupDAdmitCard #RssbAdmitCard #VaranasiLiveNews
