RSS की बैठक: वृंदावन में सात दिन प्रवास करेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, देशभर से पहुंचेंगे केंद्रीय पदाधिकारी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय बैठक केशवधाम में रविवार से आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता सरसंघ चालक मोहन भागवत करेंगे। वह भोपाल से रविवार शाम तेलंगाना एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पहुंचेंगे। जहां से वृंदावन स्थित केशवधाम तक आएंगे। सात दिन प्रवास के दौरान संघ प्रमुख छटीकरा मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर और सुदामा कुटी में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार सरसंघ चालक मोहन भागवत रविवार को भोपाल से तेलंगाना एक्सप्रेस द्वारा शाम करीब पांच बजे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। फिर कार द्वारा 5:45 बजे केशवधाम पहुंचेंगे। केशवधाम में वह सात दिन का प्रवास करेंगे। 5 जनवरी से 9 जनवरी तक सुबह के सत्र में वह संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ चिंतन करेंगे। 9 जनवरी को सुबह संघ प्रमुख केशवधाम से छटीकरा मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर के लिए रवाना होंगे। वहां ठाकुरजी के दर्शन, गोशाला और रसोई देखने के साथ पदाधिकारियों से मिलेंगे। 10 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे केशवधाम से सुदामा कुटी के लिए रवाना होंगे। यहां 4 बजे पहुंचकर संत सुदामा दास महाराज के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। दो घंटे ठहरने के बाद वह रात 8 बजे दिल्ली के लिए कार से रवाना होंगे।

#CityStates #Mathura #RssChiefMohanBhagwat #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RSS की बैठक: वृंदावन में सात दिन प्रवास करेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, देशभर से पहुंचेंगे केंद्रीय पदाधिकारी #CityStates #Mathura #RssChiefMohanBhagwat #VaranasiLiveNews