RSS भवन का मामला : BHU के कुलपति को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका, 18 नवंबर को सुनवाई

बीएचयू परिसर में आरएसएस भवन मामले में सोमवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शामली मित्तल की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने 18 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए बीएचयू प्रशासन को अंतिम मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई लिखित जवाब नहीं दिया गया है। मुकदमे में वादी प्रमिल पांडेय की ओर से अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा और अदालत को बताया कि मुकदमे में बीएचयू के कुलपति अब तक प्रस्तुत नहीं हुए हैं। वादी या उनके अधिवक्ता ने कोई प्रति उत्तर भी नहीं दिया है। इस पर अदालत ने बीएचयू को अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई की तिथि अगली तिथि 18 नवंबर तय कर दी।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RSS भवन का मामला : BHU के कुलपति को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका, 18 नवंबर को सुनवाई #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews