NRI दंपती से 4.28 करोड़ की ठगी: रिश्तेदारों ने ही किया कांड... सदमे में पति की मौत; जालंधर के कपल पर आरोप

कनाडा के सरी में रहने वाले एनआरआई दंपती के साथ करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि जालंधर के गोल्डन एवेन्यू निवासी रिश्तेदार दंपती निंदर और उसकी पत्नी अवतार कौर ने एयरलाइंस बिजनेस में निवेश का लालच देकर 4.28 करोड़ रुपये ठग लिए। इतना बड़ा नुकसान और लगातार मानसिक तनाव झेलने के कारण एनआरआई बलदेव राज की मौत हो गई, जिसका आरोप सीधे आरोपी दंपती पर लगाया गया है। एनआरआई प्रवीण कुमारी ने पुलिस को बताया कि 2018 में निंदर ने उनके पति को एयरलाइंस बिजनेस में 4 करोड़ रुपये निवेश करने का झांसा दिया था और 20 फीसदी वार्षिक रिटर्न का भरोसा दिलाया था। आरोपियों ने उनके बच्चों को भी विश्वास में ले लिया। शुरुआत में 10 लाख रुपये दस्तावेज तैयार करने के नाम पर लिए गए, फिर 66,500 डॉलर, इसके बाद नूरमहल में बैंक खाते से 3.40 करोड़ रुपये आरोपी दंपती के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए गए। 27 जनवरी 2020 को 21 हजार कैनेडियन डॉलर और 2023 में एयरलाइंस पॉलिसी का हवाला देकर 23 लाख रुपये भी ले लिए गए। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एयरलाइंस बिजनेस की हिस्सेदारी के दस्तावेज दिखाए, लेकिन कभी सौंपे नहीं। प्रवीण कुमारी का कहना है कि इतनी भारी ठगी और आर्थिक नुकसान से पति लंबे समय से परेशानी में थे, जिसकी वजह से 7 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई। नूरमहल पुलिस ने धारा 406, 420 और 120बी के तहत धोखाधड़ी, विश्वासघात और साजिश रचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी दंपती की तलाश में जुटी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Fraud #Nri #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 10:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NRI दंपती से 4.28 करोड़ की ठगी: रिश्तेदारों ने ही किया कांड... सदमे में पति की मौत; जालंधर के कपल पर आरोप #Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Fraud #Nri #Punjab #VaranasiLiveNews