Kangra News: योनो ऐप से ठगी मामले में वापस दिलाए 17.50 लाख रुपये
नूरपुर पुलिस ने एक सप्ताह में सुलझाया साइबर ठगी का केसमोबाइल हैक कर ठगों ने व्यक्ति के खाते से निकाले थे 18.73 लाखसंवाद न्यूज एजेंसीरैहन (कांगड़ा)। पुलिस थाना ज्वाली के तहत साइबर ठगी के एक मामले को नूरपुर जिला पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ठगी गई बड़ी रकम में से अधिकांश राशि पीड़ित को वापस दिला दी है।जानकारी के अनुसार शाम लाल पुत्र रत्न चंद निवासी समकेहड़ डाकघर झौंका रतियाल तहसील जवाली के साथ साइबर ठगी हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठगों ने योनो ऐप के माध्यम से उसके खाते से 18 लाख 73 हजार रुपये की राशि निकाल ली।इस संबंध में 24 दिसंबर को पुलिस थाना ज्वाली में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होते ही जिला पुलिस नूरपुर के साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ 1930 साइबर हेल्पलाइन की मदद से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र पांच दिन के भीतर गबन की गई राशि में से 17 लाख 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता को वापस दिला दिए।एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में लोग घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और नजदीकी पुलिस थाना या चौकी से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समय पर की गई शिकायत से ठगी की राशि वापस मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
#Rs17.50LakhRecoveredInYONOAppFraudCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 18:34 IST
Kangra News: योनो ऐप से ठगी मामले में वापस दिलाए 17.50 लाख रुपये #Rs17.50LakhRecoveredInYONOAppFraudCase #VaranasiLiveNews
