Kushinagar News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख हड़पे, तीन लोगों पर केस

पडरौना। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 16.19 लाख रुपये हड़प लिए। दो साल बाद भी रुपये नहीं लौटाए। मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। रामकोला थाना क्षेत्र के बगहा खुर्द गांव निवासी दीपक कुमार की रिश्तेदार देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पांडेय भिसवा गांव के रहने वाले आकाश पांडेय, अनुराग पांडेय से कप्तानगंज तहसील में करीब दो साल पहले मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान दोनोें ने दीपक का गौरीबाजार थाना क्षेत्र हरपुर सोनबरसा गांव निवासी अपने मित्र अजय यादव से परिचय कराया। अजय ने बैंक में कर्ल्क या रेलवे में छह माह के अंदर नौकरी लगाने की बात कही। इसके एवज में उसने 20 लाख रुपये की मांग की। दीपक ने बैंक अकाउंट, फोन-पे और नकद मिलाकर कुल 16.19 लाख रुपये दे दिए। एक साल बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो दीपक ने अजय से रुपये वापस देने की बात कही। इसके लिए वह समय लेता रहा। दीपक ने दबाव बनाना शुरू किया तो तीनों आरोपी उसे धमकी देने लगे। इसके बाद दीपक ने कोर्ट की शरण ली।

#KushinagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख हड़पे, तीन लोगों पर केस #KushinagarNews #VaranasiLiveNews