Rajasthan News: आरएएस-2024 समेत कई पदों के इंटरव्यू जनवरी में, RPSC ने जारी किया शेड्यूल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने बुधवार को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से संबंधित साक्षात्कारों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा–2024 के तृतीय चरण के साक्षात्कार 5 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इस परीक्षा के साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र को डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति एवं मूल प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे। सहायक आचार्य सहित विभिन्न पदों के साक्षात्कार कार्यक्रम जारी आरपीएससी के अनुसार, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती–2023 के अंतर्गत भूगोल विषय के पदों के लिए अंतिम चरण के साक्षात्कार 5 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान तथा एबीएसटी विषय के प्रथम चरण के साक्षात्कार 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक संपन्न होंगे। इन सभी पदों के लिए ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में आयोग को अपना विस्तृत आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है, उन्हें आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। पढ़ें:अलवर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी, 50 लाख की टैक्स चोरी उजागर चिकित्सा शिक्षा और कृषि अधिकारी भर्ती का कार्यक्रम सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती–2021 के अंतर्गत जनरल सर्जरी एवं ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी विषयों के साक्षात्कार 5 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, सहायक कृषि अधिकारी भर्ती–2021 के पदों के लिए साक्षात्कार 14 और 15 जनवरी 2026 को आयोजित होंगे। अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र तथा सभी मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी फोटो प्रतियां साथ लाना अनिवार्य होगा। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
#CityStates #Ajmer #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:50 IST
Rajasthan News: आरएएस-2024 समेत कई पदों के इंटरव्यू जनवरी में, RPSC ने जारी किया शेड्यूल #CityStates #Ajmer #Rajasthan #VaranasiLiveNews
