हादसा: मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ दरोगा की मौत, छह महीने पहले हुई थी तैनाती; परिवार में मची चीत्कार

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के यार्ड पोस्ट के समीप मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ में तैनात एक दरोगा की मौत हो गई। घटना डाउन यार्ड ओल्डकार शेड के पास किलोमीटर पोल संख्या 673/8 के पास हुई। घटना के बाद रेल विभाग और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान आरपीएफ दरोगा विशाल तिवारी (26) पुत्र निवासी जखनिया, जनपद मऊ के रूप में हुई। वह बिहार के रफीगंज में तैनात थे और मुंबई मेल से यात्रा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवश वह ट्रेन से गिर पड़े और मौके पर ही मौत हो गई। इसे भी पढ़ें;Chandauli News: हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहा था शख्स, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल; नहीं बची जान घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया। अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

#CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #MumbaiMailTrain #ChandauliTrainAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हादसा: मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ दरोगा की मौत, छह महीने पहले हुई थी तैनाती; परिवार में मची चीत्कार #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #MumbaiMailTrain #ChandauliTrainAccident #VaranasiLiveNews