Panipat News: आरपीएफ के डीआईजी ने किया पानीपत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
पानीपत। आरपीएफ के डीआईजी सैय्यद सरफराज अहमद ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, आरपीएफ की कार्यप्रणाली और लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की। डीआईजी के आगमन से रेलवे सुरक्षा बल में सक्रियता देखने को मिली और पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया।उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारियों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, गश्त प्रणाली, भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी सैय्यद सरफराज अहमद ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और उनके संचालन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी निगरानी से अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है और किसी भी घटना की जांच में यह अहम भूमिका निभाती है। इसके साथ ही उन्होंने कैमरों की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने आरपीएफ थाने में लंबित पड़े मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुराने और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए।इस मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीना से भी डीआईजी ने विस्तृत बातचीत की। इस मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा, जीआरपी प्रभारी चंदन सिंह, एसआई अमित, एएसआई विनोद मौजूद रहे। संवाद
#RPFDIGInspectsPanipatRailwayStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:59 IST
Panipat News: आरपीएफ के डीआईजी ने किया पानीपत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण #RPFDIGInspectsPanipatRailwayStation #VaranasiLiveNews
