Mandi News: रोसो-रंघोड़ सड़क तीन साल से क्षतिग्रस्त, बस सेवा भी बंद
बरसात में पैदल रास्ता भी ढहा, अब आना जाना हुआ जोखिम भरासंवाद न्यूज एजेंसीधर्मपुर (मंडी)। उपमंडल धर्मपुर के रोसो गांव की रंघोड़ बस्ती को जोड़ने वाली रोसो-रंघोड़ सड़क तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क से करीब 12 परिवारों को लाभ मिलता है। सड़क की बदहाली के कारण ग्रामीण यातायात सुविधा से वंचित हैं। 2023 की बरसात में सड़क का एक पुल और कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके बाद बीती बरसात में रीढा गांव के पास पैदल चलने योग्य रास्ता भी ढह गया। इससे अब पैदल आवाजाही भी जोखिम भरी हो गई है। रंघोड़ सड़क का निर्माण पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन लगातार बरसात के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष पहले क्षतिग्रस्त सड़क की बहाली के लिए डंगों के निर्माण का कार्य एक ठेकेदार को सौंपा था, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है।रंघोड़ निवासी पूर्व उप प्रधान रघुवीर सिंह, संजय वर्मा, कुलदीप चंद, अशोक कुमार, बंती देवी, विजय आदि ने बताया कि सड़क और बस सुविधा बहाल न होने से उन्हें मजबूरन पैदल खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कर इसे बहाल किया जाए और बस सुविधा दोबारा शुरू की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार और विधायक के कार्यकाल में न तो नए विकास कार्य हो रहे हैं और न ही पहले से बनी सड़कों की समय पर मरम्मत करवाई जा रही है।एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जैसे ही बजट का प्रावधान होगा, वैसे ही डंगे लगा दिए जाएंगे। खड्ड से फिलहाल अस्थायी तौर पर गांव के लिए कनेक्टिविटी बना दी गई है। मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।-महेश गौतम, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग टिहरा उपमंडल000
#Rosso-RanghodRoadDamagedForThreeYears #BusServiceAlsoStopped #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:10 IST
Mandi News: रोसो-रंघोड़ सड़क तीन साल से क्षतिग्रस्त, बस सेवा भी बंद #Rosso-RanghodRoadDamagedForThreeYears #BusServiceAlsoStopped #VaranasiLiveNews
