Kullu News: मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रोशन ठाकुर
मनाली। लंबे अंतराल के बाद हुए होटल एसोसिएशन मनाली के चुनाव में रोशन ठाकुर अध्यक्ष बने। वह 179 मतों से जीते हैं। वहीं मान चंद उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनको 373 में से 228 मत पड़े। वीरवार सुबह करीब 9 बजे के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर शाम तक चली। चुनाव को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में मतदान में भाग लिया। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए होटल एसोसिएशन मनाली के चुनाव को लेकर सुबह से लेकर शाम तक हलचल रही। देर शाम को मतदान खत्म होने के बाद गणना शुरू हुई। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान रोशन ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह होटल उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी को साथ लेकर काम करेंगे। मनाली के होटल व्यवसायियों के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी। चुनाव में होटल एसोसिएशन के 685 सदस्यों में से 604 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें 36 महिलाओं ने भी मत का इस्तेमाल किया। करीब 80 फीसदी हुए मतदान में अध्यक्ष बने रोशन ठाकुर ने सुभाष ठाकुर को 179 मतों से हराया। वहीं उपाध्यक्ष बने मान चंद ठाकुर ने रमेश ठाकुर को 146 वोटों से हराया। वहीं जीत के बाद मनाली में विजय जुलूस निकाला गया। इस मौके पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:26 IST
Kullu News: मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रोशन ठाकुर #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
