Mandi News: रोशन लाल चुने मंडी जिला वाल्मीकि सभा के प्रधान

मंडी। हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की बैठक वाल्मीकि मंदिर मंडी में शनिवार को हुई। इसमें वाल्मीकि समुदाय की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही मंडी जिला इकाई का गठन किया गया। रोशन लाल को मंडी जिला इकाई अध्यक्ष और संजीव को महासचिव चुना गया। दीपक गाचली, मनीष मट्टू, पवन हंस, अक्षय बंसल, कमल किशोर, मीतल, सुरेंद्र कल्याण, दलजीत धुला को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रमुख महासचिव राकेश गिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकुश घोष, राष्ट्रीय सचिव आनंद कागरा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद

#RoshanLalElectedAsTheHeadOfMandiDistrictValmikiSabha #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: रोशन लाल चुने मंडी जिला वाल्मीकि सभा के प्रधान #RoshanLalElectedAsTheHeadOfMandiDistrictValmikiSabha #VaranasiLiveNews