Ropeway in Varanasi: स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर, काशी में यहां होंगे इंटरमीडिएट स्टेशन

Ropeway in Varanasi:लक्सा थाने के समीप रोपवे के टावर को खड़ा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां आगे मकान हैं और पीछे जाने के लिए पतली गली है जिसमें से रोपवे के बड़े बड़े टावर नहीं जा सकते थे। ऐसी स्थिति में स्विटजरलैंड के इंजीनियरों की देखरेख में टावर के सामान को ले जाने के हैवी क्रेन मंगाई गई। इस हैवी क्रेन की मदद से तीन मंजिला भवन से काफी ऊंचाई पर ले जाकर टावर के सामान गली के पीछे टावर लगने वाले स्थान पर ले जाए गए और उसे फिट किया जा रहे हैं। वीडीए के अधिकारियों के अनुसार 29 टावर लगेंगे। सुरक्षा कारणों से टावर की हाइट बहुत अधिक रखनी पड़ती है। सबसे अधिक टावर की ऊंचाई 160 फीट है। इन टावर्स की फाउंडेशन 80 फीट गहरी बनाई गई है। पिछले दिनों यहां रास्ता डायवर्ट किया गया था। गुरुबाग से गिरजाघर जाने वाले वाहनों को औरंगाबाद की ओर डायवर्ट किया गया था। कुछ वाहन लक्सा होकर पीडीआर मॉल के बगल से गीता मंदिर वाले रास्ते से नई सड़क की ओर जा रहे थे और बड़े वाहन औरंगाबाद होकर निकल रहे थे।

#CityStates #Varanasi #RopewayInVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ropeway in Varanasi: स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर, काशी में यहां होंगे इंटरमीडिएट स्टेशन #CityStates #Varanasi #RopewayInVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews