Roorkee: मोहम्मदपुर झाल के पास हादसा, अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिरी कार, मेरठ के दो युवकों की मौत
नारसन मेंमोहम्मदपुर झाल के पासदेर रात दर्दनाक सड़क हादसाहो गया। एक अनियंत्रित कार गंगनहर में जा गिरी। हादसे मेंकार सवार दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क का तीखा मोड़ माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसतुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को नहर में एक ग्रे रंग की कार उल्टी और आधी डूबी हुई स्थिति में मिली। स्थानीय झाल कर्मियों के सहयोग से जब पानी में डूबे वाहन की तलाशी ली गई, तो कार के भीतर दो युवक फंसे हुए मिले। पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नहर से बाहर निकाला। दोनों शवों को पंचनामा भरकर रुड़की मोर्चरी भेज दिया गया है। Roorkee News:डेढ़ माह प्रयागराज स्टेशन तक चलेगी योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
#CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RoorkeeAccident #RoadAccident #CarFellIntoGangnahar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:34 IST
Roorkee: मोहम्मदपुर झाल के पास हादसा, अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिरी कार, मेरठ के दो युवकों की मौत #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RoorkeeAccident #RoadAccident #CarFellIntoGangnahar #VaranasiLiveNews
